समाजसेवियों ने किया कॉलोनी में सघन पौधरोपण
मरुधर आईना
जयपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव व पूर्व पार्षद मंजू शर्मा के नेतृत्व में और समाज सेवी नरेन्द्र भूषण सिंह के सहयोग से शिव नगर कालवाड़ रोड स्थित कॉलोनी में सघन पौधारोपण किया गया।जिसमें विभिन्न प्रकार के छाया दार पौधे लगाए गए जिसमें नीम,अशोक,सिशम,कनेर,आम,अनार,जामुन के पौधे लगाए गए व कॉलोनी निवासियों को पौधे बाँटे गये। इस अवसर पर कॉलोनी की विकास समिति द्वारा मंजू शर्मा,नरेन्द्र भूषण सिंह व नव जन जागृति मन्च के महामंत्री राजेंद्र शर्मा का फूल मालाये पहनाकर स्वागत किया गया,इस अवसर पर हंसराज चौधरी, श्रवण लाल चौधरी,सुजीत सिंह शेखावत,कुंदन सिंह शेखावत्,गोपाल प्रजापत,रिदम चौधरी, शुभकरण, राजेंदर शर्मा, जमन सिंह,जितेंदर सिंह, नरेंदर् सिंह,कमल कुमावत,राजू यादव,मोहित कुमावत,दिनेश वर्मा,विमल,अभिषेक चौधरी सहित कॉलोनी निवासी मौजूद रहे और सभी ने पौधों की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदार ली।