सत्य भारती विधालयों में मनाया शिक्षक दिवस


मरूधर आईना

सत्य भारती विधालयों में मनाया शिक्षक दिवस

जोधपुर ग्रामीण :- गिलाकौर भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती विधालय गिलाकौर मे जिला समन्वयक रामकिशोर यादव व क्षेत्रीय समन्वयक दुर्गेश शर्मा के निर्देशानुसार रविवार को वर्चुअल माध्यम से शिक्षक दिवस मनाया गया! सत्य भारती स्कूल गिलाकौर के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को वर्चुअल माध्यम से धन्यवाद दिया! और विद्यालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लिया! डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर निबंध चित्रकला व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया! प्रधानाध्यापक जब्बरसिंह ने बताया कि इस माध्यम से  अध्यापक  पीराराम सियोल, हनुमान सिंह ,सरोज भाटी ,देवीकंवर, प्रयाग सिंह ,एमटी जबराराम सभी ने अध्यापक के पद पर रहकर कर्तव्य निष्ठा से काम करने की प्रतीज्ञा की गई है |

सत्य भारती स्कूल सादुलनगर
जोधपुर चामू भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल सादुल नगर में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर सभी अध्यापकों ने अपने साथी शिक्षक पर दो शब्द लिखकर अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर उपस्थित अध्यापक जगदीश सैन, महेंद्रसिंह, रावलसिंह, मनोहरलाल सैन , कैलाश सैन एवं सुनील बिश्नोई उपस्थित थे
और नया पुराने