मरूधर आईना
कुचामन सिटी
। ग्राम पंचायत बावड़ी में चल रहे तीन दिवसीय वृक्षारोपण अभियान के दूसरे दिन श्मशान घाट बावड़ी में वृक्षारोपण किया गया।
कृषि विभाग के सहायक निदेशक भागीरथ मल सबल ने ग्रामवासियों को वृक्षों की महिमा महान के बारे में बताया तथा कृषि पर्यवेक्षक चंद्रप्रकाश बाजिया ने वृक्ष एवं ट्री गार्ड उपलब्ध करवाएं।
शनिवार को भी वृक्षारोपण में सागर मल बाजिया, गोगराज मील, झाबरमल मील, रामपाल भावरिया, ओम प्रकाश जी जांगिड़ ने वृक्षारोपण में भाग लेकर वृक्षों की सार संभाल की जिम्मेदारी ली।
रविवार को हुए वृक्षारोपण अभियान में कृषि विभाग के सहायक निदेशक भागीरथ मल सबल, कृषि पर्यवेक्षक चंद्रप्रकाश बाजिया, कुशाल बाजिया, सुखाराम बाजिया, ओमप्रकाश जांगिड़ और मुकेश सबल सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
आज सोमवार को तीन दिवसीय वृक्षारोपण का अभियान के अंतिम दिन बावड़ी बालाजी मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा।
Tags
Kuchaman