शिक्षक दिवस मनाया



शिक्षक दिवस मनाया

मरुधर आईना

फुलेरा(निस):-कस्बे में निजी विद्यालयों ओर शिक्षकों के लिए समर्पित संस्था प्राइवेट टीचर्स एसोसिएशन फुलेरा ब्लॉक सांभरलेक ने देश के प्रथम उपराष्ट्रपति ओर द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की 134वी जन्मजयंती संक्षिप्त रूप से एक निजी  कंप्यूटर्स संस्थान ( मनाली कंप्यूटर्स एंड कोचिंग सेंटर शिवाजी नगर बालाजी रोड फुलेरा ) पर सुनील वर्मा निदेशक परिष्कार स्कूल और सुरेशचंद सैनी की अध्यक्षता में मनाई।,कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक योगेन्द्र गहलोत ने  किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि सुनील वर्मा ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया ।संस्था के उपाध्यक्ष किशोर खारड़िया ने गुरु का महत्व जीवन मे अहम बताया और कहा कि गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा प्राप्त है ।अतः हमें हमारे गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए।संस्था के महामंत्री प्रकाशचंद कुमावत ने शिक्षा के साथ वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए कम्प्यूटर शिक्षा की महत्वता पर बल दिया ।संस्था के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र दिया ने शिक्षकों को स्वावलंबी ओर आत्मनिर्भर बनने पर बल दिया ।वरिष्ठ शिक्षक महेश तारवान ओर योगेश सिंघल,विकास कुमार ने भी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जीवनी से उनके आदर्शों को अपने जीवन मे उतारने का संकल्प लिया ।कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष सुरेशचंद सैनी ने  आगुन्तक सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया ।इस मौके पर सुनील वर्मा,सुरेशचंद सैनी,रमेश नागा, महेश तारवान,योगेन्द्र गहलोत,वीरेंद्र दीया, प्रकाशचंद कुमावत, योगेश सिंघल,विकास कुमार,मुकेश कुमावत, किशोर खारड़िया उपस्थित रहे।
और नया पुराने