मिस राजस्थान 2021 का हुआ इंटरव्यू राउंड, पूरे राजस्थान से पहुंची 76 गर्ल्स

 


5300 गर्ल्स ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 2500 से ज्यादा गर्ल्स ने दिया ऑनलाइन ऑडिशन

जयपुर।
फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित  राजस्थान के सबसे बड़े व सबसे पुराने ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान 2021 के 22वे संस्करण में इंटरव्यू राउंड में 76 गर्ल्स ने जयपुर आके अपना इन्टरव्यू राउंड दिया, जिसमे से टॉप 28 गर्ल्स को 15 सितंबर को सैश सेरेमनी में ऑफिशियल अनाउंस किया जाएगा।

इंटरव्यू राउंड में ज्यूरी पैनल में  मिस राजस्थान 2019कंचन खटाना,फेमिना मिस इंडिया राजस्थान अरुणा बेनीवाल,आयोजक निमिषा मिश्रा,मिस अर्थ फाइनलिस्ट शुभी धनेटा,मिस राजस्थान रनरअप आरुषि सिंह, खुशी श्रीवास्तव ,ग्लोबल इंडिया मित्तली कौर ,मिस राजस्थान 2020फाइनलिस्ट चिरांशी माथूर नंदिनी , श्रेया जैन, प्रिया यादव,प्रकृति प्रकाश ,नेहा देओल मिसेज राजस्थान फाइनलिस्ट सपना व मानसी बचानी मौजूद थे। आयोजक योगेश मिश्रा ने बताया कि इस बार 5300 ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमे से 2500गर्ल्स ने ऑनलाइन ऑडिशन दिया और उसमे से 76 गर्ल्स को इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। जिसमे से टॉप 28 गर्ल्स को फाइनलिस्ट के रूप में प्रेजेंट किया जाएगा।

मुख्य अतिथि के रूप में पंडित सुरेश मिश्रा व पवन गोयल ,मुकेश मिश्रा,सोनू छिपा ,इत्यादि जयपुर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। साथ ही कार्यक्रम का संचालन गौरव असुधानी व कोरियोग्राफी शाहरुख ने व फैशन फोटोग्राफी वासु जैन के द्वारा की गई। गौरतलब है की मिस राजस्थान 22 वर्ष से आयोजित किया जा रहा है व यहां से ट्रेंड गर्ल्स नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर जाकर राजस्थान का नाम रौशन करती आ रही है।
और नया पुराने