पुलिस ने निभाई मानवता सड़क पर घायल पड़े युवक को पहुंचाया अस्पताल
मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के नरसिंहपुरा गांव के पास शुक्रवार रात अज्ञात कारणों से घायल पड़े एक युवक को पुलिस ने मानवता दिखाते हुए अस्पताल पहुंचाकर ईलाज करवाया । जानकारी के अनुसार गादाणा निवासी अचलाराम मालवीय लौहार अपनी बाइक से मारवाड़ से गादाणा जा रहे थे तभी बाइक असंतुलित होकर गिर गई व अचलाराम अचेत हो गया वहाँ से कई राहगीर निकले लेकिन किसी ने मदद को हाथ नही बढाया तभी सरकारी कार्य से देवगढ़ की तरफ से मारवाड़ आ रहे हेडकांस्टेबल राजूलाल ने सड़क के किनारे अचेत पड़े युवक को देखा तो उन्होंने गाड़ी रुकवाई व देखने पर अचलाराम के नाक व मुँह से खून आ रहा था हेडकांस्टेबल राजूलाल ने अपने साथी कानिस्टेबल मदनसिंह व हंसराज की मदद से घायल को अपनी गाड़ी में डाल मारवाड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जँहा डॉक्टर ने ईलाज शुरू किया वही पुलिस ने उक्त व्यक्ति के परिजनों को भी सूचना दी । पुलिस की मानवीयता का यह एक उदाहरण देख यहां खड़े लोगो ने पुलिस कार्य की सरहाना की ।
Tags
marwarjunction