राजलिया गाँव में विद्यालय में आईसीटी लैब के लिये भामाशाह ने 75750 रु सहयोग दिया ।



राजलिया गाँव में विद्यालय में आईसीटी लैब के लिये भामाशाह ने 75750 रु सहयोग दिया ।

कुचामन सिटी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजलिया( नांवा)  राजलिया ग्राम पंचायत सरपंच कांता कुमारी सोनी प्रयासों के प्रेरणा से भामाशाह  भँवरलाल,मूलाराम रुलानिया की तरफ से आईसीटी लेब के लिए ₹ 75750 रुपये  राशि का विद्यालय प्रधानाचार्य चेक सहयोग दिया गया।  राजकुमार सोनी बताया कि आईसीटी लैब के लिए इस नेक कार्य के लिये बहुत बहुत आभार भामाशाह का।  भामाशाह का विद्यालय स्टाफ ने आभार व्यक्त किया । इस मौके पर सरपंच कांता कुमारी सोनी,प्रधानाचार्य बीरबल सिंह मील, सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार सोनी, भंवरलाल रुलानिया,मूलराम रूलानिया सहित विद्यालय का समस्त स्टॉप उपस्थित रहा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook