टीकाकरण अभियान में लगे 85 करोड़ से ज्यादा टिके - डॉ जोगेंद्रसिंह सिलोर
जालौर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गजेंद्रसिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार सेवा और संगठन के तहत आज भारतीय जनता युवा मोर्चा सांचोर द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब बस्तियों में राशन किट का वितरण प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक डॉ जोगेंद्रसिंह राजपुरोहित सिलोर, जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव के नेतृत्व में आयोजित किया गया । डॉ जोगेंद्रसिंह सिलोर ने देश मे चल रहे सेवा और संगठन कार्यक्रमो की विस्तृत चर्चा की एवम नगर में हो रहे कार्यक्रमो की जानकारी ली शजिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने भाजपा कार्यकर्ताओ को बताया कि भारतीय जनता पार्टी सेवा कार्यो को हमेशा से प्रथम मानती आई है एवम हर समय सेवा कार्यो के लिए भारतीय जनता पार्टी तत्पर है । सेवा ही संगठन के तहत जिले में हो रहे विभिन्न सेवा कार्यो के बारे में जानकारी दी एवम केंद्र सरकार की योजनाओ के बारे में अवगत कराया । बोरली ने बताया कि देश मे प्रधानमंत्री द्वारा विश्व का सबसे बड़ा निशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है ।सभी को कोरोना का टीका लगाना है एवम देश को कोरोना मुक्त करना है ।आस पास में रहने वाले लोगो को कोरोना टिका हेतु प्रेरित करके अधिक से अधिक टीकाकरण करवाना है ।देश मे प्रधानमंत्री द्वारा चल रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का सबको लाभ मिल रहा है और आम जन के सेवा हेतु केंद्र सरकार तत्पर है ।कार्यक्रम में टीकाकरण जिला सह प्रभारी भावेश सोनी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रकाश जांगू, ललित राजपुरोहित, भीनमाल नगर महामंत्री प्रवीण दवे,युवा मोर्चा सांचोर अध्यक्ष विक्रम गवरिया, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पहाड़सिंह राव बोरली सांचौर ग्रामीण मंडल महामंत्री अर्जुनसिंह सरवाना, चुन्नीलाल खेजड़ियाली सांचौर नगर पालिका के पूर्व पार्षद नारायण पुरोहित, हरीश त्रिवेदी, योगेश जोशी इंदरसिंह राणावत हेमसिंह पर्बतसिंह भाडु समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
Tags
jalore