नवनियुक्त प्राचार्य का किया अभिनंदन



नवनियुक्त प्राचार्य का किया अभिनंदन 

मरूधर आईना
सांभरलेक

सांभर लेक(निस):-कस्बे के डॉ.भीमराव अंबेडकर चेतना समिति सांभर लेक के संरक्षक कैप्टन डॉ.ज्ञान प्रकाश दायमा को राजकीय शाकंभर स्नातकोत्तर महाविद्यालय सांभर लेक के प्राचार्य पद पर कार्य ग्रहण करने पर अंबेडकर चेतना समिति सांभर लेक की ओर से राजस्थान की शान पगड़ी एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसमें अध्यक्ष विनोद दुलारिया, प्रताप चंद बासीवाल, अभिलाष तंबोलिया, नंदकिशोर सांभरिया, रमेश चंद बासीवाल, जितेंद्र दुलारिया, पुरुषोत्तम बासीवाल, भंवर बासीवाल, प्रभु दयाल उज्जैनिया, नानकराम गहनोंलिया, दिनेश बंजारा आदि कार्यकारिणी के सदस्यों ने स्वागत किया और भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
और नया पुराने