*जोयला पिकअप वेयर का निर्माण कार्य को रूकवाने के लिए विधायक छगनसिंह राजपुरोहीत की पूरी कोशिश :- उठाया विधानसभा में मुद्दा*



*जोयला पिकअप वेयर का निर्माण कार्य को रूकवाने के लिए विधायक छगनसिंह राजपुरोहीत की पूरी कोशिश :- उठाया विधानसभा में मुद्दा*

मरुधर आईना 
आहोर

जवाई की सहायक नदी सुकड़ी पर बन रहे जोयला पिकअप वियर के  निर्माण कार्य को रोकने के लिए विधायक छगनसिंह जी राजपुरोहित कर रहे है पूरी कोशिश । मुख्यमंत्री जी को कही बार पत्र लिखकर अवगत कराने के बाद भी जोयला पिकअप वियर के निर्माण कार्य को नही रोका जा रहा है। छगनसिंह राजपुरोहीत ने विधानसभा में बताया कि  ईसका बजट 25 करोड़ रुपए है इस निर्माण के बाद जालोर, आहोर क्षेत्र के  कई गांव सूखे पड़ जायेंगे ओर अकाल जैसी स्थिति बन जायेगी । इतने बड़े निर्माण कार्य को बजट घोषणा 2020-21 में कहीं पर नही दर्शाया गया है इसका अर्थ है मुख्य मंत्री जी कुछ प्रभावशाली लोगों को लाभ दिलवाने के लिए यह कार्य परदे के पीछे करवा रहे है । 
विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विधानसभा में बताया कि इस निर्माण को रोक कर जालोर,आहोर सहित आस पास के जिलों की जनता को अकाल जैसी स्थिति में न धकेला जाय। जोयला पिकअप वियर के निर्माण कार्य को जल्द ही रुकवाने का विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन  किया।
और नया पुराने