डीआरएम के फुलेरा आगमन पर रखी सभी ट्रेनों में एम एस टी लागू करने की मांग
मरूधर आईना
फुलेरा
फुलेरा(निस):- रेल मण्डल प्रबंधक (डीआरएम) नरेन्द्र पांडेय के फुलेरा आगमन पर दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत फुलेरा द्वारा सभी ट्रेनों में पुनःएम एस टी शुरू करने हेतु ज्ञापन दिया, जिसमे 1 सितंबर 2021 से कॉलेज , कोचिंग सेंटर, एवम आईटीआई संस्थान खुलने पर विधार्थियो एवम दैनिक रेल यात्रियों को सभी ट्रेनों में एम एस टी की सुविधा नही मिलने पर होने वाली समस्याओं से अवगत करवाया, व सभी ट्रेनों में एम एस टी लागू करवाने का पुनः आग्रह किया गया।साथ ही न्यू कॉलोनी स्थित बन रहे ओवरब्रिज साईट पर डी आर एम से मुलाकात किं गई तथा डी आर एम ने जन समस्याओ को देखते हुए जल्द ही अंडरपास की मांग को पुरा करते हुए उसपर शीघ्र कार्य शुरू करने को कहा।
इस मौके पर संघ अध्यक्ष अशोक वासदेव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज आहूजा, महामंत्री इकरामुद्दीन कुरैशी, मनीष शर्मा, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Tags
fulera