ग्राम पंचायत चावंडिया में तीन दिवसीय ई श्रम कार्ड निःशुल्क केम्प चल रहा है



मरूधर आईना
कुचामन सिटी

ग्राम पंचायत चावंडिया में तीन दिवसीय ई श्रम कार्ड निःशुल्क केम्प चल रहा है


कुचामन सिटी के निकटवर्ती  ग्राम पंचायत चावंडिया में तीन दिवसीय ई श्रम कार्ड निःशुल्क केम्प चल रहा है अभी   200 व्यक्तियो  ने निःशुल्क पंजीकरण ग्राम पंचायत CSC ACADEMY  ताराचन्द कुमावत  ई मित्र संचालक बताया की तीन दिवसीय  कैंप में 200आदमीयो ने निःशुल्क पंजीकरण करें है  इस आधार में ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत उसका कार्ड्स बने है फायदा हो रहा इस में ग़रीब मजूदरों को बहुत फायदा हो रहा है इस में मनरेगा  में काम कर जाॅब कार्ड में 100 हाजरी लगवाई हुई है
और नया पुराने

Column Right

Facebook