मरूधर आईना
कुचामन सिटी
सुरेरा ग्राम के लाडले बाकोलिया एसआई पद पर पदोन्नति हुई
ग्राम वासियों में खुशी की लहर परिवार वाले झूमैं एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर खुशीया मनाई,
कुचामन सिटी के निकटवर्ती। सुरेरा छोटे गाँव के लाडले अमरचंद बोकोलिया पुत्र हनुमान प्रसाद रैगर के एसआई बनने पर ग्राम वासियों में खुशी की लहर है परिवार के लोग अमरचंद के एसआई बनने पर झूम उठे है। अमरचंद बोकोलिया ने बताया कि 12 जनवरी 1992 राजस्थान पुलिस में भर्ती हुआ । हेंडकॉस्टेबल 2007 में पदोन्नति हुई । एएसआई पद 2015 पदोन्नति हुई । और अभी हाल ही में 9 मार्च 2021 को एसआई पद पर पदोन्नति हुई है। इतने दिन किशनगढ़ अजमेर सेवा दे रहे थे। पदोन्नति के बाद अमरचंद बोकोलिया की पहली पोस्टिंग एसआई के पद पर गच्छीपुरा पुलिस थाने में हुई है । अमरचंद बाकोलिया ने गच्छीपुरा पुलिस थाने में बुधवार को देर रात को कार्य ग्रहण किया। राजस्थान पुलिस में अमर चंद बाकोलिया एसआई (उप निरीक्षक) बनने पर सुरेरा गाँव में व बोकोलिया परिवार में खुशी का माहौल है परिवार में एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की गई। बाकोलिया के उप निरीक्षक बनने पर बहुत से लोगों ने बधाई दी ।इस अवसर पर,मदनलाल बोकोलिया,हनुमान प्रसाद बोकोलिया, रमेश कुमार,बोकोलिया,अर्जुन राम रैगर ,गंगाराम मुंडोतिया,भरत कुमार बोकोलिया,आदि बधाई दी ।
Tags
Kuchaman