श्यामसिंह पुलिस अधीक्षक , जालोर द्वारा पुलिस लाईन परिसर में सम्पर्क सभा का किया आयोजन
जालौर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस , प्रशासन कानून व्यवस्था , राजस्थान जयपुर के द्वारा पुलिस कर्तव्य निर्वहन , सदाचरण , नैतिक आचरण , पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बिन्दुओं पर सम्पर्क सभा लिये जाने के निर्देशानुसार श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा कल दिनांक 20.09.2021 को सुबह 08.00 बजे पुलिस अधिकारीयों कर्मचारियों के साथ सम्पर्क सभा स्थल पर रिजर्व पुलिस लाईन में सम्पर्क सभा ली गई । अधीक्षक महोदय ने बताया कि पुलिस का व्यवहार पुलिस आचार संहिता के अनुरूप होना चाहिए , जनता के साथ सदव्यवहार करने , जनता को समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने , परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार कर शीघ्र प्रकरण दर्ज करने सहित व्यवहारिक समस्याओं पर विचार - विमर्श किया गया । पुलिस कर्मियों के अनैतिक आचरण से व्यक्तिगत एवं विभाग दोनों की छवि धूमिल होती है । हाल ही घटित घटना का जिक करते हुए कहा कि अनैतिक आचरण कर पुलिस छवि को धूमिल करने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा । सम्पर्क सभा में पुलिस अधिकारीयों कर्मचारियों द्वारा सामुहिक समस्याओं के बारे में अपने विचार पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष रखे । द्वारा जवानों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया । सम्पर्क सभा में डॉ . अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , जालोर , हिम्मतसिंह चारण , पुलिस उप अधीक्षक , जालोर , कैलाश विश्नोई , उप अधीक्षक महिला अत्याचार सैल , अमरसिंह निरीक्षक पुलिस अपराध सहायक , लक्ष्मणसिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी कोतवाली , मोहनलाल उप निरीक्षक पुलिस नियन्त्रण कक्ष , मनोहरलाल शर्मा कार्यालय सहायक अधीक्षक सहित विभिन्न शाखाओं , पुलिस नियन्त्रण कक्ष , पुलिस लाईन एवं थानों से पहुंचे करीब 150 से अधिक अधिकारियों / कर्मचारियों ने भाग लिया ।
Tags
jalore