उटाम्बर में पांच दिवसीय गौव्रत सम्पन्न
बालेसर क्षेत्र की ग्राम पंचायत उटाम्बर मे गौवंश की समृद्धी हेतु महिलाओं व कुंमारिकाओ ने गौ माताओ के लिए 5 दिवसीय निराहार रहकर उपवास किया। गांव में देव झुलनी एकादशी पर श्री ठाकूरजी की शोभायात्रा पूर्ण होने पर मन्दिर मे अखंड ज्योति चेतन करके माता बहनो ने पंचदिवसीय गौव्रत का संकल्प लिया। सभी व्रतधारीयो द्वारा मन्दिर मे मंगला आरती एव संध्या आरती समय भक्तिभाव पूर्ण भजनो की सरिता बहाने से सम्पूर्ण क्षैत्र भक्तिमय हो गया।
एकादशी से पुर्णिमा पर्यन्त पांच दिवस तक व्रतधारीयो ने निराहार व्रत करते हूऐ गौमाताओ की समृद्धि व विश्व शान्ति सर्व मंगल की परमात्मा से प्रार्थना की एवम् व्रत के समापन पर पूर्णिमा को श्री ठाकूरजी मन्दिर मे प्रभू की भव्य आरती के साथ अखंड ज्योति व पंचदिवसीय गौव्रत को संपन्न किया । भजन कीर्तन के साथ ठाकुर जी इस मौके पर पुजारी ओम दास वैष्णव व हरिओम महिला मंडल की राजू कंवर राठौड़, तनीषा, पूजा, रेखा, रिंकू, दीपू वैष्णव ,रवीना राजपुरोहित, सहित कई माता बहने मन्दिर मे उपस्थित रही
Tags
balesar