करणी सेना चांदरख टीम ने किया भव्य स्वागत


मरूधर आईना

करणी सेना चांदरख टीम ने किया भव्य स्वागत

जोधपुर ग्रामीण :- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जोधपुर जिला अध्यक्ष वीपीसिंह  सिसोदिया ,उमराव सिंह जोधा तहसील, कार्यकारिणी पहले दौरे पर रहे इस मौके पर करणी सैनिकों ने बनाड़, तिवरी, चांदरख , नेतड़ा कई अन्य जगहों पर माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया इसमें अनोप सिंह साहब, ठाकुर भंवर सिंह  भालाला, गोपाल सिंह शेखावत, सवाई सिंह करणी सेना के बावड़ी तहसील अध्यक्ष  गोपाल सिंह राठौर भगतसिंह चांदरख टीम गोगामेडी गजेंद्र सिंह लोहावट सांग सिंह जोईत्रा बावड़ी तहसील उपाध्यक्ष आशु सिंह हतुडी की पूरी टीम रायकोरिया टीम वह समस्त चांदरख गांव के सर्व समाज लोग उपस्थित रहे
और नया पुराने