बाकरा गांव के सरपंच ने करवाया पौधा रोपण
जालोर जिले के मोदरान के निकटवर्ती गांव बाकरा बाई पास मार्ग पर बुधवार को सरपंच भेरुसिंह चम्पावत,पूर्व जिला परिषद सदस्य भवानीसिंह चम्पावत, भामाशाह एच एस जैन, उपसरपंच भीमसिंह , जेठूसिंह, चम्पालाल, चौपाराम सहित कई ग्रामीणों की मौजूदगी मे वृक्षारोपण किया गया।
वही भामाशाह एच एस जैन रेवतड़ा ने बताया की मनुष्य को अपने जीवन मे जीवन जन्म से मृत्यु तक कम से कम पांच वृक्षो का वृक्षारोपण करना चाहिए।
इस कार्यक्रम का आगाज मेरे गुरुदेव व पूर्व जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी की प्रेरणा से शुरु किया और पिछले करीबन पांच साल से यह कार्यक्रम चल रहा है।
छोटे पौधों से कही वृक्ष बने है।
ताकि लोगो को शुद्ध ऑक्सीजन सहित अन्य परोपकारी कार्य मे उपयोग हो सकते है। इसमें मुख्य पौधे नीम ,करजी ,पीपल सहित अन्य 1500 वृक्षो को पानी पिलाकर केशवना से बाकरा गांव तक तैयार कर हरियालो गाँव बनाने की इच्छा की। उक्त जानकारी नागसिंह राजपुरोहित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।
Tags
modran