समाज सेवी ओमप्रकाश सोनी की प्रथम पुण्यतिथि पर 31 यूनिट रक्तदान।



समाज सेवी ओमप्रकाश सोनी की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर ओर भवानी लैब द्वारा निशुल्क सुगर, बीपी जांच ओर दिनेश  सीरवी MD मेडिसिन (फिजिशियन) द्वारा फ्री चेकप परामर्श दिया गया ओमप्रकाश सोनी के सुपुत्र अमित सोनी ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि विधायक ज्ञानचन्द पारख व सभापति रेखा राकेश भाटी द्वारा शिविर को प्रारम्भ किया गया जिस में सोनी समाज के अध्यक्ष देवीलाल आडाणीया,बाबूलाल आडाणीया,महेश कुमार भामा, भीमराज चौधरी, नारायण सेन,राकेश भाटी,जीतू सोनी,प्रवीण परिहार, सम्पत सेन,मुकेश सेन,जितेंद्र सोनी,अमित सोनी,दिनेश मोसुन,मनीष कुमावत,किशन लोहार,मदन बंजारा, प्रमोद पटेल,नरेश रांकावत, राधेश्याम,पुखराज ,राहुल सोनी,अभिषेक, राकेश कुमावत,नीरज सोनी अन्य समाज और संगठनों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया जिस में 31 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ और सुगर,बीपी 50 जांचे हुई और दिनेश चौधरी द्वारा 40 जनों का फ्री चेकप परामर्श दिया गया सुपुत्र नीरज सोनी ने बताया कि इस मौके पर डॉक्टर मांगीलाल चौधरी, विजयराज सोनी,किशन 
प्रजापत,दिलीप राठौड़,अनिल चौहान,मनीष सेन,पदम् केशरिया,करण सिंह,महेंद्र चौहान,मधुबाला सोनी,रविन्द्र सोनी, धर्मेंद्र रांकावत,महेश,हितेश, प्रवीण, भावेश,सहित समाज ,संगठन ब्लड बैंक स्टाप,मोहल्ले वाशी उपस्थित रहे ।

नीरज सोनी 
9829948664 
और नया पुराने