रामदेवजी महाराज की मूर्ति स्थापना एवं नानी बाई रो मायरो में उमड़ा भक्तों का सैलाब


रामदेवजी महाराज की मूर्ति स्थापना एवं नानी बाई रो मायरो  में उमड़ा भक्तों का सैलाब

मरूधर आईना

जयपुर/

जयपुर(निस):-क्षेत्र के चंदेली का बास में श्री श्री 108 महंत हीरा पुरी महाराज संत बंसी दास महाराज मंदिर पुजारी मंगल दास महाराज महाकाली  की परम भक्त कविता  बाईसा  के सानिध्य में पंचकुंड आत्मक विष्णु महायज्ञ एवं बाबा रामदेव मूर्ति स्थापना का आयोजन हुआ आयोजन समिति सदस्य ओमप्रकाश चंदेलिया ने बताया कि राजस्थान के सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री  खाचरियावास नानी बाई रो मायरो कथा का रसपान कराया महाराज ने कहा प्रभु की प्राप्ति श्रद्धा विश्वास प्रेम में भक्ति से होती है  वृंदावन के सुप्रसिद्ध कलाकार द्वारा श्री राधा कृष्ण की सुंदर झांकी सजाई गई जब मीरा ने बुलाया घनश्याम बनकर आए कर्मा ने बुलाया श्याम मन कर आए शबरी ने बुलाया तो प्रभु राम बनकर आए इसलिए भगवान भक्तों के लिए इस पृथ्वी पर अवतार लेते हैं इस अवसर पर मुख्य लोग रिछपाल जांगिड़, पदमा चंदेलिया, कुंभाराम, पोखर मल, मोहन लाल, रामेश्वर लाल, ओम प्रकाश वैष्णव, महावीर प्रसाद, मुकेश चंदेलिया, जुगल किशोर, भागचंद चंदेलिया, रामनिवास, बीरबल, आचार्य विष्णु शास्त्री, आचार्य गोपाल शास्त्री, गिरधारी लाल शर्मा सहित  भक्त उपस्थित थे आसपास के क्षेत्र से श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया एवं विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।
और नया पुराने