*सतत विकास मूल्यों के लक्ष्यों पर की चर्चा*
मरूधर आईना बम्बोर
भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित तुलेसर संकुल की सत्य भारती स्कूल- जाटीभांडू ,राजगढ़, सुरानी ,जोलियाली, तुलेसर, दसानिया में आज वर्चुअल माध्यम से सितंबर माह की सतत विकास के मूल्यों पर बाल सभा आयोजित की गई।
जिला समन्वयक रामकिशोर यादव व क्षेत्रीय समन्वयक कमलेश लालर के निर्देशन में आज सतत विकास के मूल्यों को बढ़ावा देने के उपलक्ष में सती भारतीय स्कूलों के विद्यार्थियों को वर्चुअल माध्यम से जागरूक किया गया।
मोबाइल टीचर राकेश रोशन ने बताया कि सतत विकास के निर्धारित लक्ष्यों जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, जलवायु परिवर्तन, तथा शांति न्याय और मजबूत संस्थाएं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा
बाल सभा के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आजीवन सीखने के अवसरों को बढ़ावा देना शामिल था।
इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से सभी अध्यापकगण, प्रधानाध्यापक गण मोबाइल टीचर्स विद्यार्थियों ने अपने विचार साझा किए।
Tags
bambore