मरूधर आईना/कुचामन सिटी
राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के सदस्यों ने किया पैन डाउन,
29 को अजमेर में करेंगे घेराव,
मांगे नहीं मानने पर प्रशासन शहरों की ओर अभियान का करेंगे बहिष्कार,
-----------------------
नावांशहर -। राजस्थान सरकार एक और आम जन को राहत प्रदान करने के लिए प्रशासन शहरों एवं गावों की और अभियान के लिए सभी तैयारिया कर ली है। इस बाबत सभी जिले प्रभारी मत्रियों को जिले में इस अभियान के प्रचार प्रसार के लिए नियुक्त भी कर दिया है। लेकिन राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के सदस्यों ने अपनी मांगो को लेकर पैन डाउन शुरू कर दिया है। प्रशासन शहरों व गांवों की ओर अभियान में पटवारी,ग्रामसेवक,ओके,नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार सहित अनके कर्मचारियों की विशेष भुमिका रहती है अगर ये अधिकारी एवं कर्मचारी इस अभियान में उपस्थित नही होगें तो ये अभियान सफल कैसे होगा। ये मामला काफी हद तक सरकार के लिए गले की हडडी बनी हुई है। अगर सरकार इस परिषद की मांगे नही मानती है तो ये परिषद अपने कार्यो का पैन उाउन के साथ साथ इस अभियान का बहिष्कार भी करेगा। इससे आम जन के कार्य पुर्ण नही हो सकेगे। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के मांग पत्र पर कार्यवाही नही होने के विरोध में राजस्व सेवा के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सोमवार को तहसील कार्यालय के बाहर धरना देकर मुख्यंमत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी ब्रह्मलाल जाट को ज्ञापन प्रस्तुत किया है। तहसीलदार सतीश राव ने बताया कि ज्ञापन में उल्लेख किया है कि राजस्व सेवा परिषद द्वारा प्रदेश स्तर पर अपनी 7 सुत्रीय मांगों पर सरकार द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही होने के कारण तहसील के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पैन डाउन आंदेालन कर सविनय अवज्ञा कर रहे है। इसके अलावा 29 को राजस्व मण्डलराजस्थान अमजेर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। तहसील कार्यालय के बाहर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपनी मांगों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में ये निर्णय लिया गया कि अगर सरकार 30 सितम्बर तक कार्यवाही नही करती है तो आगामी 2 अक्टुबर को राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों व गांवो की और अभियान का बहिष्कार करेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। सोमवार को ज्ञापन देते व पेन डाउन करते समय नावां तहसीलदार सतीश राव,नावां पटवार संघ अध्यक्ष मनीष खैरवा, गिरदावर सुमेर सिंह,पटवारी रविन्द्र सिंह, नरेंद्र मीणा ,तेजसिंह,अशोक डाबरिया,ओमप्रकाश, रामनिवास,पूजा,संतोष ,अनिता सहित कई पटवारी मौजूद रहे।
फोटू 1:-नावां राजस्व सेवा परिषद के सदस्यगण ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए।
फोटू 2:- तहसील परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए राजस्व विभाग के कर्मचारी व अधिकारी।
Tags
Kuchaman