पँचायत समिति के सभागार से गूंजी एक आवाज हम सब है साथ-करेंगे विकास
विधायक-प्रधान सहित सरपंच व पँचायत समिति सदस्यों ने हम साथ साथ है का दिया नारा
मारवाड़ जंक्शन:- अक्षर देखा जाता है कि जब विधायक-प्रधान पँचायत समिति सदस्य अलग अलग पार्टी से हो तो बैठक हंगामेदार होती है लेकिन मारवाड़ जंक्शन के पँचायत समिति सभागार मे सोमवार को आयोजित हुई साधारण सभा की बैठक में विधायक खुशवीरसिंह जोजावर,प्रधान मंगलाराम देवासी,उपप्रधान चौथाराम मेघवाल ने सभी पँचायत समिति सदस्यों व सरपंचों के साथ हुंकार भरते हुए क्षेत्र के विकास की बात कही । यहाँ बैठक में विधायक खुशवीरसिंह जोजावर ने सभी जनप्रतिनिधियों के बारे में कहा कि इनके द्वारा मुझे अवगत करवाया जाता है तब जाकर में यहां कार्य करवा पाता हूं उन्होंने कहा कि सभी एक साथ मिलकर कार्य करेंगे जिससे क्षेत्र का विकास हो उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में 3 स्टेट हाइवे की सौगात के साथ सड़को का जाल बिछा है जिससे आमजन को आवागमन में सहायता मिल रही है । प्रधान मंगलाराम देवासी ने कहा कि विधायक सिंह के प्रयासों से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत भी क्षेत्र को सड़के मिली है उन्होंने कहा कि बेहतरीन सड़के,उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधा व शिक्षा के नए आयाम से क्षेत्र का विकास होगा । उपप्रधान चौथाराम मेघवाल ने कहा कि विधायक प्रधान व सभी जनप्रतिनिधि मिलकर विकास का नया इतिहास बनाएंगे । इस मौके पर विकास अधिकारी किशनसिंह,सरपंच संघ के अध्यक्ष धनसिंह,मारवाड़ सरपंच जया गुर्जर,सिनला सरपंच नाराराम सीरवी,चिरपटिया सरपंच उर्मिला मेघवाल,दुदोड़ सरपंच लक्ष्मण राम,जाडन सरपंच पुनम दायमा,गुड़ा रामसिंह सरपंच चेनाराम सीरवी,माण्डा सरपंच कालु राम सीरवी,पँचायत समिति सदस्य हेमन्त चौधरी,एडवोकेट नगेन्द्रसिंह गुर्जर,पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़,राजेन्द्रसिंह फुलाद सहित कई लोग मौजूद रहे ।
Tags
marwarjunction