पटवारी व आर आई ने राजस्व सेवा परिषद की मांगों का निस्तारण को लेकर सौपा ज्ञापन



पटवारी व आर आई ने राजस्व सेवा परिषद की मांगों का निस्तारण को लेकर सौपा ज्ञापन


मारवाड़ जंक्शन:-कस्बे के उपखण्ड कार्यालय में पटवारी व आर आई ने नायब तहसीलदार पीरूलाल जीनगर के सानिध्य में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा । यहाँ ज्ञापन में बताया कि राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के साथ समय समय पर हुए समझौते के अनुसार पटवारी, भु-अभि निरीक्षक,नायब तहसीलदार,तहसीलदार के वेतन में सुधार किया जाए । 3 जुलाई के समझौते के अनुसार पटवारी को 5 वर्ष की अवधि पूर्ण करने पर वेतन लेवल 9 व 9 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर भु अभी निरीक्षक के पद पर पदोन्नित की जाए जैसी माँगो को लेकर ज्ञापन सौपा ।इस मौके पर आर आई सोहनलाल सेन,लक्मीचंद जीनगर,अशोक कुमार,मोतीलाल,पटवार संघ के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, उपाध्यक्ष अजयसिंह जैतावत,कमलेश मेहता,कैलाश मेघवाल,सन्दीप जाट,हेमन्त जोशी,रेणु गर्ग,सोनू,कानसिंह,कैलाश रेगर सहित अन्य उपस्थित थे ।
और नया पुराने