जल जीवन मिशन के अंतर्गत भगवानपुरा में उच्च जलाशय का विधायक ने किया शिलान्यास




जल जीवन मिशन के अंतर्गत भगवानपुरा में उच्च जलाशय का विधायक ने किया शिलान्यास


क्षेत्र के 111 गाँवो को मिलेगा योजना के तहत लाभ,भगवानपुरा से हुई है शुरुआत:-विधायक सिंह



मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के बिठौड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत भगवानपुरा गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्षेत्रीय जल योजना से चेलावास व भगवानपुरा के पाइप्ड योजना के तहत 1 करोड़ 19 लाख की लागत से बनने वाले उच्च जलाशय का शिलान्यास विधायक खुशवीरसिंह जोजावर के मुख्य आतिथि में व सरपंच रेखा मेघवाल की उपस्थिति में हुआ । इस मौके पर उच्च जलाशय के लिए विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक खुशवीरसिंह जोजावर ने कहा कि क्षेत्र में अब तक 111 गाँवो में इस योजना का लाभ मिलेगा ।इसके साथ ही आगामी 6 तारिक तक लगभग 50 गाँवो को ओर भी जुड़वाया जाएगा । उन्होंने कहा कि गांव गांव ढाणी ढाणी के हर घर तक पानी पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है इसी तरह सरपंच रेखा मेघवाल ने कहा कि गांव में बने उच्च जलाशय से ग्रामीण जनता को पेयजल के लिए भटकना नही पड़ेगा । पँचायत समिति सदस्य सरोज तंवर ने भी सम्बोधन दिया । इस मौके पर मौजूद थे तहसीलदार रामलाल मीणा,विकास अधिकारी किशन सिंह,जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिगम्बर सिंह,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण तंवर,पूर्व सरपंच बाडसा हनीफ खान,पँचायत समिति सदस्य पुष्पेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
और नया पुराने