डेढ़ साल बाद विद्यालयों में लौटी रौनक



डेढ़ साल बाद विद्यालयों में लौटी रौनक 

मरुधर आईना
आहोर


कस्बे में रा प्रा वि राजेंद्रनगर आहोर राज्य सरकार के आदेशानुसार करीब डेढ़ वर्ष से खुलने से छात्र व अभिभावक बहुत खुश नजर आये। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जुगराज राव ने बताया कि विद्यालय खुलने से छोटे छोटे बच्चो मे भी उत्साह देखा गया व बच्चो के विद्यालय आने से विद्यालय की एक बार पुनः रौनक लौट आई।राव ने बताया कि कोराना गाइड लाइन का पालन करते हुए अभिभावकों से सहमति पत्र लिए गए जिसमे बच्चो को मास्क,पानी की बोतल, व खाने का टिफिन साथ देकर भेजने हेतु पाबंद किया गया। साथ ही कल दिनांक 28/9/21 को पीटीए बैठक का भी आयोजन किया गया है । जिसमें नामांकन,शैक्षिक,सह शैक्षिक,बच्चो को नियमित विद्यालय भेजने,भौतिक व 3माह की कार्य योजना पर चर्चा होगी। अध्यापिका नीतू नागर ने अभिभावकों को नियमित स्कूल भेजने की बात कही।
और नया पुराने