राजावत नगर अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित


राजावत नगर अध्यक्ष निर्विरोध  निर्वाचित 


मरुधर आईना 
आहोर
 
 रावणा राजपूत महासभा आहोर नगर अध्यक्ष पद पर परबत सिंह राजावत को निर्विरोध निर्वाचित हुए।   बैठक आहोर में तहसील अध्यक्ष बद्रीसिंह परमार की अध्यक्षता में आयोजित कि गई। जिसमें संरक्षक कमेटी द्वारा अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन के लिए चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से एक नाम प्रस्तुत किया। निर्धारित समय तक एक ही उम्मीदवार का नाम आने के कारण संरक्षक टीम के द्वारा अध्यक्ष पद पर परबत सिंह राजावत के नाम की घोषणा की गई। इस बैठक में आहोर नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं युवा शक्ति मौजूद रही। राजावत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि में इस  पद की गरिमा को बनाये रखते हुए समाज के विकास ,शिक्षा ,आदि के लिए हर संभव प्रयास करूंगा  ।
और नया पुराने