अजय चौहन, प्रदेश महासचिव मनोनीत



अजय चौहन, प्रदेश महासचिव मनोनीत

जालोर  राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा (इण्डिया) के अधिकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल एवं राष्ट्रीय महासचिव रामपाल दहिया ने गांव सरदारगढ़ जालोर जिले के अजय चौहन को राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा (इण्डिया) के अधिकारी कर्मचारी महासंघ राजस्थान प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत किया गया है। अजय चौहन को राजस्थान प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा (इण्डिया) के अधिकारी कर्मचारी महासंघ मनोनीत करने पर जालोर जिले में ही नहीं अपितु पूरे राजस्थान में व प्रवासी राजस्थानियों में खुशी की लहर है । इस मौके अजय चौहान को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां देने का तांता लगा हुआ हैं।
और नया पुराने