हाथी घोड़ा पालकी , जय कन्हैया लाल की .......
मरुधर आईना
आहोर
आहोर कस्बे में देव जुलनी एकादशी पर ग्रामवासियों के विभिन्न मंदिरों से ठाकुर जी की पालकी यात्रा गांव के प्रमुख स्थानों से निकाली गई जिसमें हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की , जय श्री कृष्ण की मधुर आवाज लगाते हुए भगवान विष्णु से आहोर के लिए मंगल कामना की । तालाब की पाल पर सभी पालकियों में विराजित कृष्णा भगवान की आरती , पूजा अर्चना की गई । लोगो ने फल,फ्रूट ,मेवे सहित भगवान के शरणों में अर्पण किया । इस अवसर पर देवीलाल छिपा हरिशंकर रावल बुटाराम छिपा जोराराम सेन मीठालाल प्रजापत गोमाराम चौधरी मोहन खंडेलवाल नंदकिशोर दवे अशोक सिंह मांगलिया प्रवीण प्रजापत , भेरूलाल छिपा सुरेश प्रजापत लोकेश शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे ।
Tags
ahore