ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत
जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय के रामसीन मार्ग गोलाणा पावटी सड़क मार्ग पर ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस जानकारी के अनुसार रामसीन की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर RJ 16 GA 5306 की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार मोहनलाल पुत्र भुबाजी मेघवाल निवासी गोलाणा की सिर पर गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। तथा शव को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखवाया गया तथा पोेस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मालाराम कसनाजी मेघवाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाई डोरडा जा रहा था तभी ट्रेलर के चपेट मे आ गया मामले जांच एस्सीटेन्ट सब इन्सपेक्टर मुलाराम कर रहे है।
Tags
jaswantpura