जालौर की एएनएम अनीता व्यास को भारत के राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित
टीकाकरण संस्थागत प्रसव और कोरोना महामारी में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान
मरुधर आईना /
आहोर के निकटवर्ती धवला गांव में कार्यरत एएनएम अनीता व्यास को चिकित्सा सेवा में किए गए बेहतर कार्य के लिए बुधवार को जयपुर में वर्चुअल कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फ्लोरेंस नाइटिंगल अवार्ड 2020 से सम्मानित किया यह कार्यक्रम एनआईसी सेंटर जयपुर में हुआ के राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड इंडियन नर्सिंग काउंसिल की तरफ से चिकित्सा सेवा बेहतर कार्य के लिए उन्हें प्रदान किया गया पूरे भारतवर्ष से 51 चिकित्सा कर्मियों को सम्मानित किया गया उसमें से राजस्थान की 2 एएनएम शामिल है व्यास को पुरस्कार के रूप में 50000 रुपए नगद प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया गयाआपको बता दें कि अनीता व्यास द्वारा चिकित्सा सेवा के अलावा रक्तदान के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य कर रही है उन्होंने 53 बार रक्तदान भी किया है अनीता व्यास वर्तमान में रक्त कोष फाउंडेशन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष का पद भी बड़ी निष्ठा के साथ निर्वहन कर रही है जो महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है अनीता व्यास को पूर्व में भी कई बार राज्य स्तरऔर जिला स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है अनीता व्यास को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर पूरे जालौर जिले में चिकित्सा विभाग में खुशी की लहर है और सभी लोग उन्हें फोन कर करके बधाईया दे रहे हैं
Tags
ahore