*त्रिनेत्र फ़िल्म प्रोडक्शन फाउंडर रिंकू सिंह गुर्जर ने सादगी से मनाया जन्मदिन*
मरूधर आईना/बम्बोर
त्रिनेत्र फ़िल्म प्रोडक्शन के फाउंडर रिंकू सिंह गुर्जर ने अपना जन्मदिन बेहद ही सादगी से मनाया उन्होंने उनके जन्मदिन पर सभी सम्मानीय आदरणीयों को बहुत बहुत आभार व्यक्त किया है एवं सभी जयपुर वासियो और प्रदेश राजस्थान भारत वासियो का दिल से वंदन किया रिंकू सिंह गुर्जर ने कहा की आप सभी के विश्वास प्रेम के आधार पर ही जीवन यात्रा की धूप छाव से निर्मित होकर आगे कदम बड़ा रहै है देश के कोने कोने से आये बधाई संदेश आशीर्वाद रूप मे मुझे भाव विलह कर दिया है!
आप सभी की अपेक्षाओं को सफल बनाने का हर संभव प्रयास करता रहूंगा आप सभी का एक बार फिर से आभार अभिनन्दन..! त्रिनेत्र फ़िल्म प्रोडक्शन के फाउंडर रिंकू सिंह गुर्जर ने हाल मे ही इंटरनेशनल युथ आइकॉन अवार्ड कार्यक्रम किया जो की बहुत ही सफल रहा आगामी कार्यक्रम की भी घोषणा कर दि गयी है!!
Tags
bambore