विरसा मेमोरियल ग्रुप व भेरूजी नवयुवक मण्डल और समस्त मित्रगण



 मरूधर आईना/कुचामन सिटी

विरसा मेमोरियल ग्रुप व भेरूजी नवयुवक मण्डल और समस्त मित्रगण

विरसा मेमोरियल ग्रुप व भेरूजी नवयुवक मण्डल और समस्त मित्रगण एंव ग्रामवासी लाडपुर के तत्वधान में वीरेंद्र सिंह विरसा लाडपुर की प्रथम पुण्यतिथि पर सोमवार 20 सितंबर को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा । गुरुवार को आयोजनकर्ता विष्णु सिंह शेखावत , ऋषिराज सिंह जुसरी , शक्ति सिंह राठौड़ मकराना ने जयशिव चौक मकराना शहर में स्थित युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति के प्रांगण में समिति के सदस्य द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। समिति के संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान ने बताया कि रक्तदान शिविर में लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस शिविर में भाग लें और लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान करवाएं । ये शिविर राजकीय माध्यमिक विद्यायल , ग्राम लाडपुर मकराना में किया जाएगा । इस दौरान ठाकुर मोहन सिंह चौहान , संस्थापक पूरणमल( सुरेश कुमावत) अध्यक्ष मनीष साँखला , सह सचिव प्रवीण चौहान उपसरपंच जुसरी , समाजसेवी पांचूराम घीटाला, शयम सिंह गुणावती , रवि प्रजापत , मुकेश रेगर , तेजपाल सैनी , गौरव नाथ , अजय वाल्मीकि , फुरकान भाटी अन्य गौ सेवक व ग्रामवशिय मौजूद थे ।
और नया पुराने