जैन समाज के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
जालौर जिला जैन फेडरेशन एवं सकल जैन संघ जालौर के तत्वाधान में अनूप मंडल संस्था के द्वारा जैन धर्म एवं जैन समाज के खिलाफ किए जा रहे अनैतिक दुष्प्रचार एवं गैर कानूनी गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को लेकर महामहिम राष्ट्रपति एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर जालौर को सौंपा गया। जालौर जिला जैन फेडरेशन के अध्यक्ष भैरूलाल सेठ एवं सचिव महेंद्र कुमार मुणोत ने ज्ञापन के विषय में जानकारी देते हुए बताया की पिछले कुछ वर्षो से प्रतिबंधित संस्था अनोप मंडल एवं उसकी सहायक संस्थाओं द्वारा गैर कानूनी रूप से अपने कार्यक्रमों, जुलूस, धरना, प्रदर्शन एवं रेलिया इत्यादि निकालकर जैन धर्म के विरुद्ध अनर्गल झूठे प्रचार कर जैन धर्म की गरिमा एवं सम्मान को ठेस पहुंचाने का निरंतर कृत्य किया जा रहा है, गत दिनांक 2 सितंबर 2021 को अनूप मंडल द्वारा बिना प्रशासन की स्वीकृति के शहर से बाहर से आकर करीबन 300- 400 लोगों द्वारा गैर कानूनी रूप से जुलूस निकालकर जैन धर्म के विरुद्ध एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया गया है जिसके विरूद्ध कार्रवाई करने एवं अनूप मंडल पर जिले के सामाजिक एवं धार्मिक एकता के ताने-बाने समरसता व आपसी भाईचारे को बर्बाद कर सांप्रदायिक सद्भाव तोड़कर जिले की शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग करने का आरोप लगाया। साथ ही अभी कुछ दिन पूर्व बाड़मेर में अनूप मंडल के मुकनाराम नामक व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज एफ आई आर में शीघ्र चालान पेश करने की अनुमति दिलाने की मांग की गई।
जिला कलेक्टर जालौर को फेडरेशन के उपाध्यक्ष कालू राज मेहता, पुष्पराज बौहरा, प्रवक्ता धनपत मुथा एवं ओसवाल सिंह सभा के शांति कुमार भंडारी ने अनूप मंडल को राज्य सरकार द्वारा पूर्व में प्रतिबंधित होने संबंधित तथ्यात्मक जानकारी प्रदान की। ज्ञापन देते समय बड़ी संख्या में जैन समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे जिनमें जालौर जिला जैन फेडरेशन के अध्यक्ष भेरूलाल सेठ, सचिव महेन्द्र मुणोत, उपाध्यक्ष कालू राज मेहता, पुष्पराज बोहरा, अशोक चौधरी, सह सचिव महावीर कोठारी, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, संगठन मंत्री प्रकाश छाजेड़, प्रवक्ता धनपत मुथा कार्यकारिणी सदस्य बसंत सोलंकी, विक्रम पोरवाल,योगेश सोलंकी,मूलराज भंडारी, विनोद दुग्गड, राजेन्द्र सोफाडिया, अनीश मेहता, अभिषेक चौधरी,मूलचंद शाहजी, फेडरेशन के अहमदाबाद के अध्यक्ष जयंतीलाल सेठ, ओसवाल सिंह सभा के अध्यक्ष सोहनलाल बोहरा, सचिव हेमंत पारख, सह सचिव शांति कुमार भंडारी, जैन समाज के नेमीचंद जैन, मूलराज भंडारी, डूंगरमल मुनोत, हुक्मीचंद जैन, रिखबचंद सोलंकी, भंवरलाल शाहजी, दिनेश मेहता, विनोद मेहता, राकेश भंसाली, विनोद पारख, महावीर वेदमुथा, प्रवीण सोनवाडिया मुथा, देवेंद्र जैन, अरविंद जैन, सुरेश जैन,बाबूलाल शाहजी,जंबू जैन, राजेन्द्र कोठारी,संजय मुथा, रमेश कानूंगा, मांगीलाल भंडारी,ललित पोरवाल, देवीलाल सेठ,रामसा चौधरी, नरेन्द्र सेठ,कल्पेश जैन,सतीश जैन, बाबूलाल बोहरा, मेघराज जैन, प्रकाश पारख,अशोक सोलंकी,रमेश बोहरा, बसंतीलाल जैन, भरत कांकरिया एवं जैन समाज के जालोर के अन्य कई वरिष्ठजन उपस्थित थे।
Tags
jalore