पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया



पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया 

जालोर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास एवं राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस ने जिला स्तर पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया । युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुरेश मेघवाल ने बताया कि देश के करोड़ों युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेलने वाले नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । वादा खिलाफी से बेरोजगारों में रोष युवा कांग्रेस के जालोर विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत दवे ने रोज़गार दो या गद्दी छोड़ो का नारा लगाया । उन्होंने कहा कि मोदी ने सत्ता में आने से पहले 2014 में वादा किया था कि युवाओं को हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे । केन्द्र सरकार ने बेरोजगारों के साथ वादाखिलाफी की है । प्रदर्शन के दौरान जवानाराम परिहार ब्लॉक अध्यक्ष , सैयद जुल्फिकार अली भुट्टो नगर अध्यक्ष , जेठाराम माली , महेंद्र पुरी , समेलाराम माली , जोगाराम मीणा , लक्ष्मण सिंह सांखला पार्षद , बसंत सुथार पार्षद , नारायण माली पार्षद , बंशीलाल माली , अशोक मेघवाल , सुरेश चौधरी थांवला , प्रकाश परमार , जोगाराम सरगरा , महेंद्र सोनगरा , चंदा जैन गीताश्री परमा , अतुल दहिया , सलीम मोयला , फखरुद्दीन मेहर , लंकेश्वर दहिया , कमलेश बामणिया , सुरज बामणिया पृथ्वी सिंह आहोर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
और नया पुराने