राजस्थान के खिलाड़ियों ने कर्नाटक में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन



राजस्थान के खिलाड़ियों ने कर्नाटक में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

मरूधर आईना

जयपुर((निस):-कर्नाटक में 15 से 21 सितम्बर तक आयोजित सीनियर नैशनल बॉक्सिंग चैपियनशिप में राजस्थान के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम राउण्ड में विजेता रहकर अपनी मजबूती को बढाया है और राजस्थान को गौरान्वित किया है। उक्त टीम में  सुशील सहारण ने 48 किलोभार वर्ग, भीमप्रताप सिंह ने 51 किलोभार वर्ग, सुरजभान सिंह ने 54किलोभार वर्ग, 
जितेन्द्र चौधरी ने 57 किलोभार वर्ग, 
लोकेश चौधरी ने 60 किलोभार वर्ग, अमित श्योराण ने 67किलोभार वर्ग, जयवर्द्धन कासनिया ने 71 किलो भारवर्ग सुमित पूनिया ने 80 किलो भारवर्ग व तरूण शर्मा ने 92 प्लस किलोभार वर्ग में विजेता रहकर अपनी मजबूती बनाई है और नैशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राजस्थान को गोरान्वित किया है। राजस्थान टीम के मैनेजर सुधीर कासनिया, राजस्थान टीम के कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि खिलाड़ियों की कडी मेहनत के बल पर पहले राउण्ड में विजेता रहे है और दूसरे राउंड में भी खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
और नया पुराने