देव झुलनी ग्यारस पर सजाई भगवान कृष्ण की झांकी



देव झुलनी ग्यारस पर सजाई भगवान कृष्ण की झांकी

 जालौर देव झुलनी एकादशी पर आज शहर के ठाकुरद्वारा में भगवान कृष्ण की झांकियां सजाई गई वही कोरोना महामारी के चलते देव झुलनी एकादशी पर ठाकुर जी की सवारी शहर में नहीं निकली भक्तों ने मंदिर मंदिर जाकर ठाकुर जी के दर्शन किए शहर के सरदार पटेल मार्ग पर,घांचीयो की फलानी पर, माली समाज ठाकुर द्वारे में लोगों ने राधा कृष्ण के दर्शन कर मनोकामनाएं मंदिर ठाकुर जी के दर्शन के लिए काफी संख्या में लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दर्शन किये।
और नया पुराने

Column Right

Facebook