जोधपुुर ग्रामीण बापिणी पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि का सम्मान समारोह को आयोजन बेदू कला में रखा नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का साफा व माल्यार्पण करके सबका मान सम्मान किया गया बापिणी के सरपंच बाबुसिंह सिसोदिया ने बताया कि जिन्होंने इस चुनावों में प्रत्यक्ष व अन्य प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया उनका तथा सभी मतदाताओं का हार्दिक आभार एवं नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधी मुकेश माच्चरा, प्रधान बस्ती राम, भादा सरपंच तुलचीराम भील, बेदू कला के सरपंच प्रतिनिधि सदीक, भंवरसिंह लुम्बा बापिणी, रूपाराम मेगवाल कड़वा, सुमेराराम मेगवाल ईशरू आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें |