*महाराणा प्रताप मंडल द्वारा कच्ची बस्ती में मनाया विधायक का जन्मदिन*


मरुधर आईना 
पाली सिटी,

*महाराणा प्रताप मंडल द्वारा कच्ची बस्ती में मनाया विधायक का जन्मदिन* 

सितंबर पाली सिटी,सेवा का पर्याय बन चुके विधायक *ज्ञानचंद पारख* के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने के लिए आज अमर इंदिरानगर कच्ची बस्ती में महाराणा प्रताप मण्डल अध्यक्ष नरपत दवे के नेतृत्व में विधायक के जन्म दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया बस्ती में बच्चों को पाठ्य पुस्तक सामग्री बिस्किट बाटकर सादगीपूर्ण तरीके से मनाया
मण्डल महामन्त्री गुमान सिंह रावत ने बताया कि
कार्यक्रम में विधायक ज्ञान चंद पारख सभापति रेखाराकेश भाटी पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा पूर्व उपसभापति ओर सेवा सप्ताह के सयोंजक मूलसिंह भाटी ओबीसी मोर्चा महामंत्री राधेश्याम चौहान पार्षद ओम स्वामी पूर्व पार्षद अशोक बाफना टैगोर शर्मा मंडल  मंडल मंत्री सिद्धू कवर  रुकमा बंजारा महिपाल सिंह लखावत मुकेश गोस्वामी महामंत्री गुमान सिंह रावत मानवेंद्र सिंह भाटी राजेश कुमार डांगी मुकेश गोस्वामी भोमाराम चावड़ा सुरेश पुरी गोस्वामी  रितिक बंजारा किशन बंजारा सुरेश मेघवाल महेंद्र माली धन्ना राम चारण बुत अध्यक्ष राजू बंजारा जगदीश राठौड़ मदन जी बंजारा सुरेश घाची आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
रक्तदान शिविर के संयोजक मूल सिंह भाटी ने बताया आने वाली 1 तारीख को हाउसिंग बोर्ड स्थित शिव गौरी वाटिका में विशाल रक्तदान शिविर रखा गया है कार्यकर्ताओं खूब उत्साह देखा गया
और नया पुराने