आहोर कस्बे में भामाशाहो का किया सम्मान



आहोर कस्बे में भामाशाहो  का किया सम्मान 

मरूधर आईना। आहोर

 रीट(REET) की परीक्षा आहोर देने आयें अभ्यर्थीओं व व्यस्था में लगें सरकारी कर्मचारियों के लिये भोजन की व्यवस्था करवाने वाले भामाशाह परिवार  अमृतभाई व  महेन्द्रभाई चोपड़ा निवासी आहोर का बुधवार को साफ़ा, माला पहनाकर, श्रीफल भेंटकर, शोल ओढ़ा कर कांग्रेस नेता सवाराम पटेल , उपखण्ड अधिकारी मासिंगाराम जाँगिड,तहसीलदार हिरसिह चारण, कांग्रेस नेता मुकेश राठी, पंचायत समिति सदस्य व अधिवक्ता माँगीलाल चौधरी , सकाराम प्रजापत सहित उपस्थित लोगों ने स्वागत किया 

आभार - याद रहे स्व. संघवी चम्पालाल जी पुत्र पुखराज  चोपड़ा निवासी आहोर की याद में उनके पुत्र  जयन्तीलाल, कान्तिलाल,महेन्द्रकुमार व नेमीचंद व परिवार ने कल शाम 600 व आज सुबह 1600 अभ्यर्थीयों व व्यस्था में लगें कार्यकर्ताओं के लिये पेयजल व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था कीं इसलिए उनका आभार ।

कांग्रेस नेता सवाराम पटेल ने भामाशाह परिवार का आभार जताते हुए कहा कि एक छोटे से अनुरोध पर भामाशाह परिवार ने हाँ कर दिया कि भोजन की व्यवस्था का पुरा खर्चा दे देंगे , आहोर में जैन समाज के लोग हमेशा भामाशाह के रूप में तैयार रहते है चाहे कोरोंना काल हो या अन्य आपदा - विपदा या शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र हों भामाशाह के रूप में जैन समाज तैयार रहता है आहोर उपखण्ड अधिकारी  मासिंगाराम जाँगिड ने भामाशाह परिवार का आभार जताते हुए कहा कि यह देश भामाशाहो का देश है जैन समाज  मदद के लिए हमेशा अग्रणी रहे है आगे भी रहेंगे ।
और नया पुराने