फैशन


 

Breaking News

लगातार हो रही है हिरणों की मौत को लेकर उप जिला प्रमुख ने लिया तिलवासनी क्षेत्र का जायजा


जोधपुर ग्रामीण 
30 सितम्बर


जोधपुर उप जिलाप्रमुख विक्रम सिंह विश्नोई ने अधिकारियों के साथ लिया तिलवासनी गाँव का जायजा काफी दिनों से हो रही हिरणों की मौत के कारणों का पता करने के लिए डीएफओ  व वन्य जीव के रेंज अधिकारियों को साथ लेकर घटना स्थल तिलवासनी पहुंचकर जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य मे दोबारा ऐसी हिरणों की मौते नही हो इसके लिए उचित कार्यवाही करने को कहा साथ ही वन्यजीव प्रेमियों व ग्रामवासियों के साथ मिटिंग कर तिलवासनी मे वन विभाग की अस्थाई चौकी  खुलवाने का आश्वासन दिया

कोई टिप्पणी नहीं