जे.एन.वि.यू. में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर आयोजित
शिविर में विश्वविद्यालय के एन सी सी अधिकारी डॉ ललित सिंह झाला द्वारा स्वयं सेवकों को परेड करवाई
जोधपुर
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से 29 सितम्बर 2021 को संभाग स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य समन्वयक डॉ. धमेन्द्र सिंह चाहर, युवा अधिकारी डॉ. श्रवण कटारिया तथा युवा सहायक कमल किशोर मक्कड उपस्थित थें। कार्यक्रम की शुरूआत में समन्वयक प्रो. के.आर. पटेल ने अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया तथा वर्ष 2020-21 की एन.एस.एस. रिपोर्ट की प्रति भेंट की। राज्य समन्वयक डॉ. धमेंन्द्र सिंह चाहर व युवा अधिकारी डॉ. श्रवण कटारियां ने उपस्थित प्रतिभागी स्वयं सेवको को राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यों व उपलब्धियों के बारे में बताया तथा गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिये प्रेरित किया।
प्रो. के.आर. पटेल ने बताया कि इस शिविर में जय नारायण व्यास विष्वविद्यालय तथा जोधपुर सम्भाग के सभी जिलो में स्थित महाविद्यालयो के 55 स्वयं सेवकों ने भाग लिया जिनमें 30 छात्र व 25 छात्रायें थी। शिविर में डॉ. श्रवण कटारियां तथा श्री कमल किशोर मक्कड द्वारा स्वयं सेवकों की शारीरिक योग्यता, सांस्कृतिक रूझान व एन.एस.एस. के बारे में जानकारी तथा सामान्य ज्ञान का परीक्षण किया गया। शिविर में विश्वविद्यालय के एन सी सी अधिकारी डॉ ललित सिंह झाला द्वारा स्वयं सेवकों को परेड करायी गई।
परीक्षण के पश्चात मेरिट के आधार पर स्वयं सेवकों का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन किया गया। चयनित स्वयं सेवक दिल्ली में आयोजित होने वाले पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर तथा गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के पश्चात सभी स्वयं सेवक व कार्यक्रम अधिकारियों ने शपथ ली की वे कोरोना महामारी के उन्मूलन हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो का पालन करेंगे व टीकाकरण के लिये लोगो को प्रेरित करेंगे। शिविर में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज नामा, डॉ. प्रवीण गहलोत, डॉ. उत्तम पालीवाल, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. रामलाल सैनी, डॉ. ललित पंवार, डॉ. फत्ताराम, डॉ. अशोक पटेल, डॉ. रामप्रकाश सारण, डॉ. हेमसिंह गहलोत, डॉ. सीमा सेन, डॉ. शिव कुमार बरवड, डॉ. प्रियंका पुरोहित, डॉ. प्रवीण चंद, डॉ. खेताराम व डॉ. एस.एस. मीणा ने स्वयं सेवकों का परीक्षण किया। कार्यक्रम के संचालन में स्वयं सेवक भेराराम, सुमेर, राकेश, हरीश, मनोहर, जयसूर्या इत्यादि ने सहयोग दिया
Tags
Jodhpur