राजीव गांधी जल संचय योजना की आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न
जालोर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने कहा कि राजीव गांधी जल संचय योजना मारवाड़ के लिए बेहद प्रासंगिक है। मौसम की विपरीत परिस्थियाँ देखते हुए पानी का संचय जरूरी है। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को पूर्ण मनोयोग के साथ काम कर लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। योजना से संबंधित जिला प्रभारी के रूप में नियुक्त हितेन्द्र गेरा ने राज्य सरकार की मंशानुरूप काम कर योजना की सफल क्रियान्वित की बात कही। आमुखीकरण कार्यशाला में उप वन संरक्षक यादवेन्द्र सिंह, जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के अधीक्षण अभियंता अरूण आमेटा एवं अधिशाषी अभियंता दिलीप कुमार शर्मा व भैरूलाल सोलंकी, महात्मा गांधी नरेगा के अधिशाषी अभियंता सोहम शर्मा, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र सिंह मनोहर, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता श्यामबिहारी बैरवा, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अब्दुल बांकी, भू-जल वैज्ञानिक महेन्द्र चौहान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
jalore