प्रकृति ने आज तक हमें सब कुछ दिया है, इसलिए पौधे लगा हमें अपनी जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए


प्रकृति ने आज तक हमें सब कुछ दिया है, इसलिए पौधे लगा हमें अपनी जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए


गांव के खेल स्टेडियम लटाल में हुआ आयोजन  युवाओ ने दिखाया जोश 

मरुधर आईना / 

नागौर ! जिले के श्री बालाजी कस्बे में गुरुवार को ग्राम पंचायत व युवाओं के सहयोग से   गांव के खेल स्टेडियम लटाल में 250 से अधिक पौधे लगाकर हरियाली का संदेश दिया गांव के खेल युवाओं द्वारा सुबह 7:30 बजे खेल स्टेडियम की चारदीवारी के चारों तरफ से 250 से अधिक पौधे लगाए इस दौरान युवाओं ने पेड़ पौधों की निगरानी रखने व आगामी दिनों में और भी पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया
पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं। बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं
हेमंत शर्मा ने कहा कि यह मौसम पौधरोपण के लिए सबसे उपयुक्त है। बारिश का मौसम होने से इस मौसम में लगाए गए पौधे जल्द जड़ पकड़ लेते हैं। इसलिए इस मौसम का फायदा उठाएं और अधिक से अधिक पौधे लगाएं खासतौर पर युवाओं को आगे आने होगा। अगर हमें कल अपनी पीढ़ी को स्वस्थ माहौल देना है तो आज हमें पौधे लगाने होंगे।
 इस दौरान श्री बालाजी सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव स्वामी, श्री बालाजी उपसरपंच हेमंत शर्मा ,सांवर लाल चिगा , हरि गोपाल बिश्नोई ,आनंद मिस्त्री, मूलचंद छिंपा, भागीरथ , सुनील, गणेश सुथार, सुशील बिश्नोई ,राम कथा तला ,योगेश रामावत ,विकास बिश्नोई हरिगोपाल , आलोक, युवराज लाभचंद,विकास, प्रीतम, वह साइकिलिस्ट की परीक्षण लेने वाले खिलाड़ी भी उपस्थित रहे
और नया पुराने