"राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित"
मरुधर इंडिया
आहोर
राउमावि,आहोर में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम अधिकारी हंसाराम परिहार ने बताया कि प्रधानाचार्य जालमसिंह राठौड़ के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एकदिवसीय शिविर आयोजित हुआ,जिसमें स्वयंसेवकों ने विद्यालय के बगीचे में पेड़ पौधों की निराई गुड़ाई की एवं खरपतवार को हटाया व परिसर की साफ सफाई की।
इस अवसर पर रतन सिंह राजपुरोहित, छगनलाल सुथार, चंदनसिंह, शिल्पी माथुर, राजूराम बिश्नोई, नरेन्द्र सिंह सहित सभी स्वयंसेवक मौजुद रहे।
Tags
ahore