भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया औषधिय पौधों का वितरण
मरुधर आईना भारत /
सुमेरपुर पालड़ी जोड़ में औषधीय पौधों का वितरण किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसारभाजपा युवा मोर्चा बांकली मण्डल के महामंत्री हड़मतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पालड़ी जोड़ सेवा संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में सेवा समर्पण पखवाड़े के तहत आज 27/9/2021 को पालड़ी जोड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपन कर 300 छात्रों को तुलसी के औषधीय पौधे व 300 मास्क का वितरण किया। इस अवसर पर महेन्द्रसिंह राणावत, शंकरलाल जी टैलर, हिम्मत जी प्रजापत, प्रिंसिपल फिरोज छगनलाल भाटी, प्रकाश गर्ग, राधेश्याम जी, निशांत जी ओझा, महेन्द्रसिंह राजपुरोहित, बाबूलाल गडलिया लौहार, जीवाराम देवासी, महावीरसिंह राणावत, कानाराम हीरागर व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Tags
sumerpur