सर्वे टीमों द्वारा अधिसूचित फसलों का रेंडम सर्वे कार्य प्रारम्भ
जालोर जिले की समस्त तहसीलों में संबधित तहसीलदारों द्वारा गठित सर्वे टीम एवं तैयार सर्वे शेड्यूल अनुसार बुधवार से अधिसूचित फसलों का रेंडम सर्वे कार्य प्रारम्भ हुआ ।भू-अभिलेख के प्रभारी अधिकारी एवं जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि जिले में कम वर्षा की स्थिति को देखते हुए खरीफ 2021 में फसल उत्पादन प्रभावित होने की पूर्ण संभावना के दृष्टिगत जिला कलक्टर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमित कृषकों को तत्काल लाभ देने के लिए योजना के प्रावधानानुसार ऑन अकाउंट पेमेन्ट ऑफ क्लेम ड्यू टू मिड सीजन एडवर्सिटी के तहत अधिसूचित फसलों का रेंडम सर्वे करवाने के लिए राजस्व विभाग के पटवारी/गिरदावर, कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक/सहायक कृषि अधिकारी, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि एवं कृषक की संयुक्त टीम गठित की गई है तथा सर्वे टीम को 1 से 7 सितम्बर तक सात दिवसों में प्रमुख फसलों के पटवार मण्डलवार खसरों का सर्वे किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है साथ ही सर्वे के समय सर्वे नोट केम एवं गूगल फोटो ऐप का प्रयोग करते हुए डिजिटल साक्ष्य संकलित करने के भी निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि जिले की समस्त तहसीलों में संबधित तहसीलदारों द्वारा गठित सर्वे टीम एवं तैयार सर्वे शेड्यूल अनुसार बुधवार से सर्वे कार्य प्रारम्भ किया गया। उन्होंने काश्तकारों से अपील की है कि वे सर्वे टीम के साथ उपस्थित होकर सर्वे कार्य में सहयोग प्रदान करावें।
Tags
jalore