ठाकुर द्वारा भील बस्ती तासखाना बावड़ी वैक्सीनेशन टीकाकरण कार्य संपन्न हुआ सेंटर जालोर पर सफलतापूर्वक



ठाकुर द्वारा भील बस्ती तासखाना बावड़ी वैक्सीनेशन टीकाकरण कार्य संपन्न हुआ  सेंटर जालोर पर सफलतापूर्वक 

जालौर दिनांक 1-09-2021 को  ठाकुर द्वारा भील बस्ती तासखाना बावड़ी वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 से अधिक आयु वर्ग के महिला और पुरुषो के वैक्सीनेशन (टीकाकरण)कैंप का आयोजन   SDM साहब चम्पालाल के दिशा-निर्देश अनुसार जोली सिस्टर और शिविर प्रभारी मोहनलाल परमार  मेडिकल टीम के प्रभारी ऋचा सिस्टर , कम्प्यूटर आपरेटर महेंद्र  और बुथ लेवल अधिकारी हकमाराम चौधरी, घनश्याम सिंह मेड़तिया, बाबु खान, राजुदान राव,शंकर लाल और तासखाना बावड़ी के आशा सहायिका दरिया , प्रियंका, सरिता, मंजुला और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शाहिना बानो, भावना माली वार्ड 27और 28 के पार्षद गीता मीणा तुलसी देवी , गोविंद और  ठाकुर द्वारा मंदिर के महंत जी के सानिध्य देखरेख मे 18 से अधिक उम्र के महिला और पुरुषो ने उत्साहपूर्ण माहौल मे शांतिपूर्वक सोशियल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए  कोरोना की 
कोविशील्ड की प्रथम और द्वितीय डोज लगवाई । वैक्सीनेशन करवाने वाले सभी महिला और पुरुषो मे  वैक्सीनेशन लगवाने के बाद उत्साहित माहौल देखने को मिला और उन्होंने अपने एरिया के शेष रहे सभी 18 से अधिक उम्र के लोगो को ज्यादा से ज्यादा मात्रा मे  वैक्सीनेशन करवाने के लिए जागरूक करने की बात की।
और नया पुराने

Column Right

Facebook