शिक्षक दिवस पर पौधारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
मारवाड़ जंक्शन:-कस्बे सहित क्षेत्र भर में शिक्षक दिवस पर विभिन्न आयोजन किये गए । इस के तहत शिक्षक दिवस के अवसर पर दुदोड़ के पास बाली में स्थित अलख मंदिर उद्यान में पर्यावरण प्रेमी नाथूसिंह भाटी के सानिध्य में फल व फूल के पौधे लगाए गए । शिक्षक दिवस के अवसर पर पक्षियों के लिए फलदार पौधे एवं मंदिर के पास फूल के पौधे लगाए गए इस अवसर पर शिक्षक नाथूसिंह भाटी ने कहा सभी लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर प्रकृति की सुरक्षा करनी चाहिए एवं अधिक पेड़ होने से बरसात अच्छी होती है और गौचर भूमि को बचाए रखना हमारी जिम्मेदारी है गौरतलब है कि पर्यावरण प्रेम के चलते शिक्षक भाटी ने अब तक हजारों वृक्षो को उगाकर पेड़ बनाया है व इसी के तहत उन्हें विभिन्न जगहों पर सम्मान भी मिल चुका है । इस मौके कृष्ण गौशाला के भगवान सिंह,भगवत सिंह, नरपतसिंह,मालमसिंह,इन्द्र सिंह,दलपतसिंह,श्यामदास सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Tags
marwarjunction