राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक द्वारा मेगा ऋण वितरण कैंप
मरुधर आईना /
जालौर जिले की राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखाओं द्वारा दिनांक 3 सितंबर 2021 को मेगा ऋण वितरण कैंप का आयोजन कर 51 राजीविका स्वयं सहायता समूह समूह को 54 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया । ऋण से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाए अपना स्वयं का कार्य कर सकेगी। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक जालौर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मदनलाल अपने जिले की हाडेचा, अरणाय, सांचौर शाखाओ में ऋण वितरण कैंप आयोजित कर चेक बांटे। ऋण वितरण के दौरान श्री प्रेम सिंह चौहान जिला परियोजना प्रबंधक, राजकिशोर जिला प्रबंधक राजीविका रामधन सिंह बीपीएम सांचौर, मधु सी. एल. एफ. मैनेजर उपस्थित रहे। बैंक के वरिष्ठ अधिकारी श्री हितेश राजपुरोहित का ऋण स्वीकृति में सराहनीय योगदान रहा।
आरएमजीबी के शाखा प्रबंधक श्री राजेश बारठ जालौर, श्री रवीन जैन हाडेचा, श्री अरविंद गौतम अरनाय, श्री श्रवन राम सहारण साथू, श्री छोटे लाल मीणा बिशनगढ़ श्री विष्णु अग्रवाल बागरा, श्री दयाशंकर गोदन का ऋण वितरण कैंप में विशेष योगदान रहा।
क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मदनलाल ने ऋण वापसी समय पर करने का संदेश दिया उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़े। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक पात्र सभी स्वयं सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध करवाकर महिलाओं को रोजगार करने में सहायता देगी।
Tags
jalore