फैशन


 

Breaking News

जसवंतपुरा पुलिस द्वारा अवैध हथियार अधिनियम के तहत कार्यवाही



जसवंतपुरा पुलिस द्वारा अवैध हथियार अधिनियम के तहत कार्यवाही


जसवंतपुरा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त  लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये एक अवैध पिस्टल मय जिंदा कारतुस बरामद कर एक को गिरफ्तार किया। जालौर पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की धरपकड अभियान के तहत सांचौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथसिंह,रानीवाडा वृताधिकारी रतनलाल के सुपरवीजन में जसवंतपुरा थानाधिकारी मनीष सोनी के नेतृत्व में  टीम द्वारा दौरान नाकाबंदी एक स्वीफ्ट कार नम्बर RJ 04 CA 7573 को रुकवा कर तलाशी ली गई तो वाहन चालक मुलजिम आसुलाल पुत्र मांगीलाल जाति बिश्नोई उम्र 23 वर्ष निवासी झाकरडा हाल आलेटी पुलिस थाना धौरीमन्ना के कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय जिंदा लोडेड  कारतुस पाये गये जिन्हे जब्त कर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया एवं मुलजिम के विरुद्ध 3/25 आर्मस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। मनीष सोनी थानाधिकारी के नेतृत्व में दरियावखां  हैड कास्टेबल, वणाराम हैड कास्टेबल, वरिंगाराम, भैराराम,राणाराम एवं सांवलाराम कान्सटेबल ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया।

कोई टिप्पणी नहीं